बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल की शुरूआत होते ही माले विधायकों ने बिहारशरीफ की घटना का मुद्दा उठाया. माले विधायक वेल में पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद खड़े हो गए. नीतीश कुमार ने हंगामा कर रहे विधायकों से कहा कि हम आपसे हाथ जोड़ते हैं, अब आपलोग बैठ जाइए.
बिहारशरीफ में महिला की निर्मम तरीके से हुई हत्यी की घटना का मुद्दा उठाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में खड़े हो गए। प्रदर्शन कर रहे विधायकों से कहा कि जैसे ही खबर आती है, उसी समय आदेश देते हैं. कहीं का भी मामला होता हो हम तुरंत वहां के डीएम को कहते हैं. कोई गड़बड़ किया है तो हम तुरंत एक्शन लेने को कहते हैं. आपलोग काहे के लिए हंगामा कर रहे हैं, बिना मतलब की बात कर रहे हैं. जो गड़बड़ करेगा उस पर एक्शन होगा.
बता दें, स्पीकर नंदकिशोर यादव ने जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू की. इसी दौरान माले विधायक सदन में अपनी बात रखना चाहते थे. लेकिन स्पीकर ने इजाजत नहीं दी. इसके बाद माले विधायक वेल में पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. इसस पर स्पीकर ने कहा कि समय पर अपनी बात उठाइएगा. इसके बाद प्रश्न काल की शुरुआत कर दी. स्पीकर ने कहा कि आपको बोलने की कोई अनुमति नहीं दी जाएगी .अध्यक्ष ने मार्शल को आदेश दिया की प्रदर्शन कर रहे सदस्यों के हाथ से पोस्टर ले लें.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.