पश्चिम चंपारण के बेतिया में ऑपरेशन के दौरान एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने भारी बवाल किया। परिजनों के आक्रोश को देखते हुए अस्पताल के डॉक्टर और अन्य नर्सिंग स्टाफ मौके से फरार हो गए। घटना नरकटियागंज के एक निजी अस्पताल की है।
मृतक महिला की पहचान आर्य समाज रोड निवासी अली अब्बास की 70 वर्षीय पत्नी अब्दा खातून के रूप में हुई है। महिला की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। लोगों के गुस्से को देख डॉक्टर और अन्य कर्मी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए। हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची शिकारपुर थाना की पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
परिजनों ने बताया कि बीते 21 अक्टूबर को कंधा टूट जाने पर मरीज को डॉ. अमानुल्लाह के क्लिनिक में भर्ती कराया गया था, जहां गलत ऑपरेशन के कारण मरीज के कंधे में इंफेक्शन हो गया। उसके बाद विगत 9 नवंबर को मरीज को रेफर कर दिया गया। बेतिया के एक निजी क्लिनिक में उसे भर्ती कराया गया लेकिन वहां भी स्थिति ठीक नही हुई और गोरखपुर ले जाने के क्रम में मरीज की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत हुई है हालांकि परिजनों ने कोई भी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। उधर, आरोपी डॉक्टर अमानुल्लाह ने बताया कि मरीज का सही तरीके से इलाज किया गया था। इंफेकशन की जानकारी तक परिजनों द्वारा नही दी गई और लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है।
पूरे मामले पर शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि परिजन असपताल के किसी कर्मी के बात से नाराज थे, उन्हें शांत करा दिया गया है। परिजनों ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई से इनकार कर दिया है।