NationalTOP NEWSTrendingViral News

मानवता हुआ शर्मसार, अस्पताल के बाहर ठेले पर ही बुजुर्ग मरीज का इलाज करते वीडियो वायरल

Google news

देश के कई इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हालात अभी भी बद से बदतर बने हुए हैं। कहीं पर मरीज का इलाज ठेले पर रखकर किया जा रहा है तो कहीं पर बेसिक सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है। अब ऐसा ही एक वाकया यूपी के जौनपुर जिले से सामने आया है। जनपद के मछली शहर तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक बुजुर्ग का ठेला गाड़ी पर इलाज करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग बीमार व्यक्ति को उसके परिजनों द्वारा ठेले पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर लाया गया जहां उसे अस्पताल के अंदर ना ले जाकर ठेले पर ही डॉक्टर ने इलाज करना शुरू कर दिया। इस दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ विभाग के हाथ पांव फूलने लगे।

बता दें कि मछली शहर के कजियाना मोहल्ले के 55 वर्षीय कालिया पुत्र नटराज की 2 सितंबर को अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण सांस फूलने लगी। कालिया अपने घर से शौच के लिए जा रहे थे तभी गड्ढे में गिर गए। यह देख उनका बेटा संतोष आनन-फानन में अपने पिता को ठेले पर लेटाकर मछली शहर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा। वहां डॉक्टर ने ठेले पर ही उसके पिता का इलाज करना शुरू कर दिया।  मौके पर मौजूद डॉक्टर आरके यादव ने देखा तो मरीज को निमोनिया था।

हैरत की बात तब सामने आई जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर द्वारा वृद्व बीमार मरीज को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। उसके बावजूद स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात जिम्मेदार स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मरीज के लिए 108 एम्बुलेंस नहीं बुलाई गई और ठेले पर ही बेटा अपने मरीज पिता को लेकर चल दिया।

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण