1000 साल बाद कुछ ऐसा दिखेगा इंसान, AI की इन तस्वीरों को देख आप दोबारा नहीं बनना चाहेंगे इंसान

GridArt 20230810 142018665

AI के इस जमाने में आजकल लोगों का सबसे मनपसंदीदा काम AI टूल्स से तस्वीरें बनाना हो गया है। ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो AI से बनाई गई है। तस्वीर में दिखाया गया है कि आज से 1000 साल बाद इंसान कैसा दिखेगा। इसकी कल्पना करते हुए AI ने कुछ ऐसी तस्वीर जारी की। जिसे देखने के बाद आप दोबारा इंसान तो नहीं बनना चाहेंगे। AI ने 1000 साल बाद दिखने वाले इंसान की इतनी भयानक तस्वीर बनाई है कि वह भूत से कम नहीं लग रहा है। इन तस्वीरों को AI सॉफ्टवेयर मिडजर्नी की मदद से एक कलाकार ने बनाया है जो अब सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है।

इतना बदल जाएगा इंसान

AI के अनुसार, धरती पर बढ़ते प्रदूषण और तकनीक के इस्तेमाल की वजह से भविष्य में इंसान अपने पूरे चेहरे को ढककर चलना पसंद करेगा। आदमी अपने चेहरे को फैशनेबल तारों और मोटर्स से ढंका रहेगा। बता दें कि AI ने 40 हजार संभावित चेहरों का डिजाइन बनाने के बाद उसने ये तस्वीर फाइनल की। जिस हिसाब से इंसान तकनीक का गुलाम बनता जा रहा है उससे यहीं प्रतीत हो रहा है कि अगले हजार साल बाद इंसान कुछ ऐसा ही दिखेगा। तस्वीर को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि इंसान ने तकनीक को बढ़ाने के लिए अपने चेहरे का बलिदान कर दिया है। भविष्य में इंसान तकनीक को इतना बढ़ा देगा कि जो आज हम मैट्रिक्स, ट्रांसफॉर्मर और MIB जैसी फिल्में देखते हैं। वह बिल्कुल सच होता हुआ दिखाई देगा।

आपको नहीं पसंद आएगा इंसानों का चेहरा

उस वक्त की जेनरेशन आज हम जैसे व्यक्तियों को देखकर यहीं कहेगी कि ये लोग आदिमानव हैं। AI के इस तस्वीर के मुताबिक, 1000 साल बाद इंसान के सुंदर दिखने का मानक ये होगा कि आपने अपने चेहरे पर कितने तार जोड़ रखे हैं। जितने ज्यादा आप तारों से लैस होंगे उतने ही अधिक सुंदर और स्मार्ट इंसान कहलाएंगे क्योंकि आप तकनीक की वजह से जीवित रहेंगे। इसके अलावा AI ने कुछ ऐसी भी तस्वीरें तैयार की हैं जो तकनीक की दृष्टिकोण के मुताबिक नहीं हैं। लेकिन उसमें दिख रहा इंसान फिर भी बहुत भयानक दिख रहा है। मतलब कुल मिलाकर आज से 1000 साल बाद इंसान वैसा नहीं दिखेगा जैसा अभी दिखा करता है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.