Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कोहरे के चलते सैकडों फ्लाइट्स हुईं लेट, Air India और IndiGo ने जारी की एडवाइजरी

ByLuv Kush

जनवरी 4, 2025
IMG 9128

उत्तर भारत में कोहरे का कहर आज शनिवार को भी जारी है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर शुक्रवार को घने कोहरे के चलते 400 से ज्यादा फ्लाइट्स में देरी हुई थी। आज भी दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा है, जिसके चलते विजिबिलिटी 50 से भी कम रह गई है। इससे फ्लाइट्स के शेड्यूल पर असर पड़ रहा है। विभिन्न एयरलाइन्स ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। दिल्ली एयरपोर्ट ने भी शनिवार सुबह यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एयरपोर्ट ने कहा, ‘एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ जारी रहने के बावजूद, CAT III का अनुपालन न करने वाली फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपडेटेड फ्लाइट इन्फॉर्मेशन के लिए एयरलाइन से संपर्क करें। असुविधा के लिए खेद है।’

इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

बजट एयरलाइन इंडिगो ने शनिवार सुबह अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने एक्स पर लिखा, ‘बेंगलुरु में फोग के चलते विजिबिलिटी कम हो गई है। इससे फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले https://bit.ly/3ZWAQXd पर जाकर अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें। एक दूसरे पोस्ट में इंडिगो ने कहा, ‘दिल्ली में लगातार कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी अधिक कम हो गई है। इससे फ्लाइट शेड्यूल प्रभावित हो सकता है। यात्रियों से अनुरोध है कि अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें।’ इससे पहले शुक्रवार देर रात कुछ समय के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ को रोक दिया गया था।

एयर इंडिया ने भी जारी की एडवाइजरी

टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इडिया ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एयर इंडिया ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘दिल्ली समेत उत्तर भारत के दूसरे हिस्सों में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। इससे फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं। कृपया आप एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले https://www.airindia.com/in/en/manage/flight-status.html पर जाकर अपनी फ्लाइट का स्टेटस जान लें।’


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading