NationalPoliticsTrendingViral News

कांग्रेस मुख्यालय को सैकड़ों महिलाओं ने घेरा, ‘खटाखट’ वाला एक लाख लेने पहुंचीं

Google news

लोकसभा चुनाव के खत्म होने के साथ ही सैकड़ों महिलाओं ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को घेर लिया और एक लाख रुपए की मांग करने लगीं। महिलाएं कांग्रेस का वह गारंटी कार्ड अपने साथ लेकर पहुंची थी, जिसमें कांग्रेस ने सरकार बनने के बाद हर महिला के खाते में एक लाख रुपए भेजने का वादा किया था।

कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया है कि केंद्र में अगर इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो देश की महिलाओं को प्रतिवर्ष एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे। लोकसभा चुनाव की मतगणना खत्म होने के बाद बुधवार को सैकड़ों महिलाएं हाथ में गारंटी कार्ड लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को घेर लिया और कांग्रेस नेताओं को उनके वादों की याद दिलाई।

गारंटी कार्ड लेकर पहुंचीं महिलाओं का कहना था कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में एक लाख रुपए देने का वादा किया है, जिसको लेने हम यहां आए हैं। महिलाओं का कहना था कि उन्हें कांग्रेस मुख्यालय के भीतर उन्हें नहीं जाने दिया जा रहा है। उधर, महिलाओं को समझाने में कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद नेताओं के पसीने छूट गए।

यूपी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि चुनाव से पहले गारंटी कार्ड जारी किया गया था। जिसमें सरकार बनने के बाद एक लाख रुपये देने की बात कही गई थी। चुनाव से पहले बड़ी संख्या में गारंटी कार्ड भी बांटे गए थे। अब महिलाएं गारंटी कार्ड लेकर कांग्रेस मुख्यालय पहुंच रही हैं और एक लाख रुपए की मांग कर रही हैं। ऐसे में कांग्रेस नेताओं की समझ में नहीं आ रहा है कि महिलाओं को कैसे समझाएं।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण