पिता के अवैध संबंध से आहत होकर पुत्र ने महिला की कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

crime suicidecrime suicide

नवगछिया, संवाददाता। बिहार के नवगछिया अनुमंडल के परबत्ता थाना क्षेत्र में एक महिला की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। महिला की हत्या उसके प्रेमी के पुत्र ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है।

घटना 25 मार्च 2025 की शाम की है, जब परबत्ता थाना को सूचना मिली कि एक महिला जो खेत में घास काटने गई थी, उसका शव एक मक्का के खेत में पड़ा मिला है। सूचना मिलते ही नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, एसडीपीओ ओमप्रकाश, नवगछिया व परबत्ता थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।

मृतका के पति के बयान पर परबत्ता थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें दो नामजद सहित अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया, जिसके द्वारा नवगछिया बस स्टैंड से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता का मृतका से अवैध संबंध था, जिसका वह लगातार विरोध कर रहा था। कई बार इसको लेकर उसके पिता और महिला के बीच विवाद भी हुआ था। इसी आक्रोश में आकर उसने अपने साले और अन्य साथियों के साथ मिलकर महिला की गला काटकर हत्या कर दी

एसडीपीओ ओमप्रकाश ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी और कहा कि अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp