पूर्णिया: जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में एक महिला की हत्या कर खुदकुशी के रूप देने का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान आसिया बानो के रूप में हुई है, जो सड़क थाना क्षेत्र के मोहन कुंडा गांव की रहने वाली थी. आशिया के पांच बच्चे हैं।
पहली पत्नी की पीट-पीटकर हत्या: पति मोहम्मद साबिर ने दूसरी शादी कर अपनी दूसरी पत्नी के साथ इस घटना को मिलकर अंजाम दिया और घटना के बाद फरार हो गया. घटना की जानकारी देते हुए मृतका के परिजन ने बताया कि मोहम्मद साबिर से आसिया बानो की शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन तक तो सब ठीक-ठाक रहा, लेकिन कुछ वर्षों के बाद साबिर ने दूसरी शादी कर ली।
पति और सौतन ने मार डाला: मोहम्मद साबिर बराबर अपनी पत्नी आशिया के साथ मारपीट जैसी घटना को अंजाम दिया करता था. परिवार वाले दोनों को समझाते बुझाते थे. आज आशिया की बड़ी बच्ची ने अपने ननिहाल में फोन से जानकारी दी कि उसकी मां की हत्या कर दी गई है।
“बच्ची ने फोन कर बताया कि उसके पापा साबिर, सौतेली मां, दादी और चाचू ने मिलकर पहले तो उसकी मम्मी आशिया के साथ मारपीट की. फिर उसके पैर को बांधकर उसकी हत्या कर दी और खुदकुशी का रूप दे दिया.”- बीबी शहनाज बानो, मृतका की मामी
जैसे इस बात की जानकारी मिली हमलोग आशिया के ससुराल पहुंचे. ससुराल पहुंचने पर देखा कि आशिया के दोनों पैर बंधे हुए हैं और वह जमीन पर पड़ी हुई है. ससुराल के सभी लोग फरार हैं. घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई.”- मोहम्मद शमशाद, मृतका का भाई
आरोपी ससुराल वाले फरार : जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया है. वहीं मृतका के परिजन के लिखित बयान के बाद पुलिस ससुराल वालों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय थाने की पुलिस बताती है कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो शव जमीन पर पड़ा हुआ था. ससुराल के सभी लोग फरार थे।
“मृतका के परिजन के द्वारा लिखित बयान दिया गया है. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.”- सुरेश कुमार विश्वास, सिपाही