Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ठंड में पति ने मांग ली थी चाय, आंख में कैंची घोंपकर भाग गई बीवी

ByRajkumar Raju

दिसम्बर 28, 2023
Tea

उत्तर प्रदेश के बागपत में अपनी बीवी से चाय मांगना एक शख्स को भारी पड़ गया. कड़ाके की ठंड में चाय पीने की तलब ने इस शख्स को लहूलुहान करवा दिया. इस शख्स के चाय मांगते ही उसकी पत्नी ने आंख में कैंची घोंप दी और वहां से फरार हो गई. आनन-फानन में घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज करवाया गया. वहीं, मौके का फायदा उठाकर आरोपी पत्नी घर से चली गई. रिपोर्ट के मुताबिक, बीते कुछ समय से घर में पारिवारिक विवाद चल रहा था जिसके चलते तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी.

मामला बागपत के बड़ौली रोड का है. जगमेहर के बेटे अंकित की शादी 3 साल पहले रमाला के सूप गांव की एक युवती से हुई थी. शुरुआत में सबकुछ ठीक था लेकिन कुछ समय के बाद घर में झगड़ा होने लगा. पिछले एक डेढ़ साल से पति और पत्नी के बीच कहासुनी और मारपीट भी होने लगी थी. बुधवार को ऐसा ही कुछ हुआ लेकिन मामला काफी बिगड़ गया और युवक को अस्पताल ले जाना पड़ा.

आंख में घोंप दी कैंची
दरअसल, अंकित ने अपनी पत्नी से चाय मांगी थी. चाय मांगने के बाद उसकी पत्नी को गुस्सा आ गया और वह अंदर चली गई. कुछ देर बाद वह एक कैंची लेकर लौटी और अंकित की आंख में घोंप दी. इससे अंकित वहीं जमीन पर लेट गया और तड़पने लगा. शोर सुनकर अंकित के परिवार के लोग दौड़े. उन्हें जब मामला पता चला तो पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. जब तक पुलिस आती तब तक अंकित की पत्नी वहां से फरार हो गई थी.

पुलिस आनन-फानन में अंकित को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. हालत बिगड़ने के बाद उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया है कि तीन दिन पहले ही युवक की पत्नी ने उसके भाई और भाभी के खिलाफ मारपीट की शिकायत की थी. फिलहाल, पुलिस ने युवक की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading