पत्नी को पटक-पटक कर पीटता नजर आया पति, कैमरे में कैद हुआ ये खतरनाक वीडियो

GridArt 20230728 132054404

घर में पति-पत्नी के बीच लड़ाई होना आम बात है लेकिन कई बार ये लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि बात एक-दूसरे को जान से मारने तक आ जाती है। ये सिर्फ भारत की ही बात नहीं है बल्कि ये पूरी दुनिया में हो रहा है। महिलाओं को घरेलू हिंसा हमेशा से झेलनी पड़ी है और इस हिंसा में कई बार महिलाओं को वह सारे अत्याचार झेलना पड़ता है जो कोई दरिंदा किसी इंसान पर करता है। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक पति अपनी पत्नी को बुरी तरह से पीटता नजर आ रहा है।

पत्नी को जल्लादों की तरह पीटता रहा शख्स

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जल्लाद पति अपनी पत्नी को ऐसे मार रहा जैसे वह उसकी जान लेकर ही मानेगा। उसे अपनी पत्नी पर जरा सा भी तरस नहीं आ रहा है। वह आव देख रहा न ताव बस दनादन अपनी पत्नी को पीटते ही जा रहा है। पहले तो दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस होती है फिर वह शख्स अपने गुस्से को नियंत्रित नहीं कर पाता है और वह अपनी पत्नी को उठाकर ऐसे पटकता है कि वह सीधे टीवी से जा टकराती है और टीवी उसकी पत्नी पर ही गिर जाता है।

घटना सोशल मीडिया पर हो रहा सर्कुलेट

इस वीडियो को देखने के बाद किसी का भी कलेजा फट जाएगा। पूरी घटना में पत्नी अपना बचाव करते हुए दिखती है। लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाती। इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि उन दोनों के बीच किस बात को लेकर बहस हुई थी लेकिन पति का अपनी पत्नी के प3ति ऐसा व्यवहार बिल्कुल भी उचित नहीं है। इस घटना को ट्विटर पर @detectclips नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 15 मिलियन लोगों ने देखा और 70 हजार लोगों ने लाइक किया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.