‘मैं तो कृष्ण भक्त हूं वृंदावन जाता हूं’, अयोध्या जाने के सवाल पर बोले तेज प्रताप

GridArt 20240107 151922894

अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना है और इसे लेकर लगातार खास लोगों को आमंत्रण भी दिया जा रहा है. नेताओं के निमंत्रण भेजे जा रहे हैं. वहीं पटना में जब तेज प्रताप यादव से यह सवाल किया गया कि क्या वह अयोध्या जाएंगे, तो उन्होंने कहा कि हम कृष्ण भक्त हैं और कृष्ण भक्त होने के नाते वृंदावन जाते रहते हैं।

अयोध्या जाने के सवाल क्या बोले तेज प्रताप

मीडिया द्वारा कई बार सवाल करने के बावजूद भी तेज प्रताप यादव सिर्फ यही कहते नजर आए कि हम कृष्ण के भक्त हैं और वृंदावन जाते हैं. अयोध्या जाने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कोई जवाब नहीं दिया और स्पष्ट रूप से अपने को कृष्ण भक्त बताया और वृंदावन जाने की बात कही।

हम तो कृष्ण भगवान के भक्त हैं, वृंदावन जाते हैं. घटक दल के बीच सीट शेयरिंग के मामले पर कोई बात नहीं हुई है. पार्टी के जो बड़े नेता हैं वो जो भी निर्णय लेंगे. वह सर्वमान्य होगा”-तेज प्रताप यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री

सीट शेयरिंग पर दिया ये जवाब

वहीं बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि अभी महागठबंधन के घटक दल के बीच सीट शेयरिंग के मामले पर कोई बात नहीं हुई है और हमारी पार्टी का जहां तक मामला है, इन सब बातों पर चर्चा चल रही है, किसी भी उम्मीदवार को लेकर कोई फाइनल नहीं हुआ है. राजद पार्टी के जो बड़े नेता है वो जो निर्णय लेंगे वह सर्वमान्य होगा।

‘हमारे नेता जो करेंगे वह सर्वमान्य होगा’

कुल मिलाकर मंत्री तेज प्रताप यादव ने महागठबंधन घटक दल के बीच सीट शेयरिंग को लेकर साफ कर दिया है कि अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है, पार्टी के अंदर हमारे नेता जो करेंगे वह सर्वमान्य होगा. यह बात सब लोगों को समझ लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने अयोध्या जाने के मुद्दे पर साफ-साफ कहा कि वो कृष्ण भक्त हैं वह वृंदावन जाते रहते हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts