‘आवारा हवा का झोंका हूं, आया हूं पल दो पल के लिए’, प्रशांत किशोर के खिलाफ पटना में चारों तरफ लगे पोस्टर

20250108 150506

बिहार में पोस्टर के जरिए एक-दूसरे पर तंज कसने का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार को जनसुराज की ओर से एक पोस्टर लगाया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तंज कसा गया था. जवाब में आज बुधवार को पटना के कई इलाकों में पोस्टर लगाया गया है. पंकज सिंह और धीरज कुमार सिंह की ओर से लगाए गए पोस्टर में प्रशांत किशोर पर तंज कसा गया है. पोस्टर में प्रशांत किशोर की बड़ी सी तस्वीर है और उसके ठीक नीचे एक ट्रेन की तस्वीर है. पोस्टर पर लिखा गया है- ‘आवारा हवा का झोंका हूं आया हूं, पल दो पल के लिए’, ‘तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे, चुनावी हवा के साथ बह जाओगे.’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नजदीकी और जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने प्रशांत किशोर को लेकर कहा, नीतीश कुमार उन पर विश्वास करते थे लेकिन वे पार्टी की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे और उन्होंने पार्टी के साथ और नीतीश कुमार के साथ विश्वासघात किया. प्रशांत किशोर को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया था. बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. केसी त्यागी ने कहा, राजनीति में ऐसे उदाहरण कम मिलते हैं, जैसा प्रशांत किशोर पेश कर रहे हैं.

प्रशांत किशोर के फर्जीवाड़े की पोल खुली: राजद

प्रशांत किशोर पर राजद ने भी जोरदार हमला किया है. राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा, प्रशांत किशोर पांडेय का परा फर्जीवाड़ा अब खुल गया है. पूरे मामले को देखिए कि कैसे छात्रों के सत्याग्रह को भटकाने की कोशिश की गई. गांधी मैदान में अभ्यर्थियों को पिटवाने का काम किया गया. परिवहन विभाग ने प्रशांत किशोर की पोल खोल दी है. SP को कहा गया कि वह किस खेत की मूली हैं.

RJD के एक अन्य प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा, BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन को कमजोर करने के लिए प्रशांत किशोर को कहीं ना कहीं माध्यम बनाया गया. आंदोलनकारी री एग्जामिनेशन की मांग कर रहे थे, लेकिन इसे रोकने के लिए बीजेपी के B टीम के रूप में काम करने वाले को इस्तेमाल किया गया. इस तरह का खेल सत्तारूढ़ दल की ओर से खेला गया है. अब सत्तारूढ़ दल के नेता भी सवालों के घेरे में हैं.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.