‘नीतीश कुमार की पलटीमार नीति से आहत हूं’, BJP के साथ जाने से नाराज नेता ने छोड़ा JDU

GridArt 20231003 152928213

नीतीश कुमार के पलटी मारने के बाद जेडीयू में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है. 1986 से समता पार्टी से लेकर जनता दल यूनाइटेड में अपनी सेवा दे चुके जदयू के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और जिला कोऑर्डिनेटर पलटन सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वो नीतीश कुमार के पाला बदलने से काफी आहत हैं।

नीतीश के पाला बदलने से आहत हैं नेताः जानकारी के मुताबिक पलटन सिंह ने अपना इस्तीफा जिला अध्यक्ष को दिया है. वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा है कि हम जैसे कार्यकर्ता नीतीश के पाला बदलने से बेहद ही आहत हैं, क्योंकि हम समता पार्टी से ही उनके विचारधारा से जुड़कर जनता की सेवा करते आ रहे हैं, जब बाढ़ संसदीय क्षेत्र का हिस्सा रहा करता था और वह सांसद थे, उसी वक्त से हम उनके साथ में काम कर रहे हैं।

10 सालों में कई बार पार्टी बदलने के कारण हम सभी कार्यकर्ता उनसे आहत हैं. अब मेरी सेवा यहीं पर खत्म होती है. मैं जनता दल यूनाइटेड के सभी दायित्वों से इस्तीफा देता हूं. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करता हूं कि जब आपने बीजेपी के साथ गठबंधन कर ही लिया है, तो उनसे बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाएं. तभी बिहार वासियों का मान सम्मान रहेगा”- पलटन सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष, जदयू

जेडीयू में इस्तीफे का दौर शुरूः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले उनके कई सिपाही इस्तीफा दे रहे हैं. जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष सह जिला कोर्डिनेटर पलटन सिंह और युवा प्रखंड अध्यक्ष प्रतिक पटेल ने इस्तीफा दे दिया है. पलटन सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विचारधारा से जुड़कर 1986 से ही काम कर रहे हैं, लेकिन कई बार पाला बदलने से ये नेता आहत थे, इसलिए इन्होंने ने अपना इस्तीफा दे दिया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.