‘हैरान हूं…केवल एक व्यक्ति पर ही हमला हुआ’, पायलट के साथ मारपीट पर ये क्या बोल गईं अभिनेत्री ऋचा चड्ढा

GridArt 20240117 142636802

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ट्वीटर पर काफी एक्टिव हैं और बड़ी बेबाकी से अपनी राय लोगों के बीच रखती हैं। देश-दुनिया के मुद्दों पर भी वो अपनी राय रखने में पीछे नहीं रहती हैं। हाल में ही एक्ट्रेस ने भी फ्लाइट लेट होने पर परेशानी का सामना किया ऐसे में उन्होंने एयरलाइंस को घेरते हुए सवाल खड़ा किया है। उन्होंने अपना अनुभव तो लोगों के साथ साझा किया ही, वहीं इसके साथ ही ऋचा चड्ढा ने इंडिगो पायलट के साथ हुई मारपीट के मुद्दे पर भी अपना पक्ष रखा, जो काफी हैरान करने वाला है। एक्ट्रेस का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।

ऋचा चड्ढा की फ्लाइट भी रहीं लेट

इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘3 दिनों में मेरी तीसरी फ्लाइट में… पहले दिन इंडिगो में 4 घंटे से ज्यादा की देरी हुई, दूसरे दिन, इंडिगो में फिर 4 घंटे की देरी, कुछ रुट्स पर डायरेक्ट फ्लाइट्स अक्सर इंडिगो की होती हैं। तीसरे दिन इंटरनेशनल फ्लाइट, इसमें कोई समस्या नहीं आई। 14 जनवरी को मुंबई में एयर शो था, जिसकी वजह से सुबह रनवे बंद कर दिया गया और फिर उत्तर भारत में कोहरा/धुंध- दिल्ली रनवे बंद… क्या यह इसका असर था? पूरे देश में फ्लाइट्स में देरी हुई। कर्मचारियों को ज्यादा काम करना पड़ रहा है।’

पायलट की पिटाई मामले पर ऋचा चड्ढा का रिएक्शन

इसके आगे एक्ट्रेस ने हालिया घटना का जिक्र किया, जिसमें एक यात्री ने इंडिगो पायलट के साथ मारपीट की थी। ऋचा चड्ढा ने कहा, ‘मुझे हैरानी है कि केवल एक व्यक्ति पर हमला हुआ, क्योंकि गुस्सा बहुत ज्यादा बढ़ रहा है (मैं हिंसा को बर्दाश्त नहीं करती)।’

एक्ट्रेस ने कसा तंज

इसी ट्वीट में एक्ट्रेस ने तंज कसते हुए कहा, ‘पाठ: एकाधिकार – चाहे एयरलाइंस हो, हवाई अड्डे का स्वामित्व हो या नेतृत्व जवाबदेही की कमी पैदा करता है। आम नागरिक बिना किसी सहारे के पीड़ित होते हैं। जब तक हम इसे नहीं पहचानेंगे, हम भुगतान करते के भी नुकसान उठाएंगे। अगर हम नहीं जागते, तो हम इसके लायक हैं, हैना?’

क्या था पूरा मामला

बता दें, एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जहां फ्लाइट में एक पैसेंजर पायलेट को मारता नजर आ रहा था। दरअसल पायलेट फ्लाइट की उड़ान में होने वाली देरी का अनाउंसमेंट कर रहा था कि इसी बीच एक पैसेंजर उसके पास आया और मार दिया। पैसेंजर बार-बार हो रही फ्लाइट की उड़ान में देरी की वजह से परेशान था।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.