एक दिन पहले पूरे देश में धूमधाम से धनतेरस का पर्व मनाया गया तो वही आज छोटी दिवाली को लेकर लोग जोर-जोर से तैयारी कर रहे हैं. कल बड़ी दिवाली है. महालक्ष्मी और गणेश की पूजा हर घर में की जाएगी. घर को सुंदर-सुंदर बल्ब से सजाया जाएगा. तेल और घी के दीपक जलाए जाएंगे. हालांकि इस आधुनिकता की दौड़ में लोग मिट्टी के दीपक से अधिक बिजली के छोटे-छोटे बल्ब को तवज्जो दे रहे हैं. लेकिन ऐसे में आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ा संदेश दिया है।
अवनीश शरण ने एक फोटो पोस्ट करके लिखा है कि दीपावली के लिए मैंने मिट्टी के दीये खरीद लिए हैं. तस्वीर में दिख रहा है कि IAS साहब सड़क किनारे एक दुकानदार से मिट्टी के बने दीपक खरीद रहे है।
बताते चलें कि दीपावली में मिट्टी के दीपक का अपना एक अलग ही महत्व है. वेद पुराण के अनुसार मिट्टी के दीपक जलाने से जहां मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है तो वही आसपास का वातावरण स्वच्छ बना हुआ रहता है. दूसरी ओर मिट्टी के दीपक खरीदने से गरीब कुमार समाज के लोगों की आमदनी होती है और उनका भी दिवाली जमकर बन जाता है।