दो बार इधर-उधर किया अब नहीं करूंगा, कटिहार में नीतीश कुमार ने फिर अपनी भूल मानी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को कटिहार को 405.53 करोड़ की लागत से विकास की 183 परियोजनाओं की सौगात दी. वहीं नीतीश कुमार ने बिहार के कटिहार जिले के बरारी में जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से आरजेडी के साथ गठबंधन करने के मामले में अपनी भूल मानी है. उन्होंने कहा कि दो बार गलती से इधर-उधर चला गया था. अब कभी गलती नहीं करेंगे.
कटिहार में फिर नीतीश कुमार ने भूल स्वीकारी: दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कटिहार के बरारी भगवती मंदिर महाविद्यालय में 183 योजना का शिलन्यास और उद्घाटन करने पहुंचे थे. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को दो बार उपमुख्यमंत्री बनाए लेकिन गड़बड़ कर दिया. अब हमेशा यही रहेंगे. उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए हमलोगों ने बहुत सारा काम किया हैं. पहले मुस्लिम समाज के लोग भटक जाते थे, लेकिन अब सबको साथ हमने लाया है.
“दो बार इधर उधर किया लेकिन अब नहीं करेंगे. तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री बनाए लेकिन गड़बड़ कर दिया. मुसलमानों के लिए हमलोगों ने बहुत काम किया. अब सबको साथ लेकर चलना है.”-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
विस्थापित परिवार को बंदोबस्ती प्रमाण पत्र: वहीं इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने 9500 विस्थापित परिवार को बंदोबस्ती प्रमाण पत्र भी वितरित किया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनके एजेंडे में सिर्फ और सिर्फ विकास है. उन्होंने कहा कि लगातार वह विकास का काम कर रहे हैं. आज का दिन ऐतिहासिक है. 450 करोड़ योजना के शिलन्यास और उद्घाटन के साथ-साथ विस्थापितों को जमीन का बंदोबस्ती पर्चा दिया गया.
बिहार में विकास के लिए काम करते रहेंगे: मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर बेहद खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि कटिहार के कटाव पीड़ित विस्थापित एवं भूमिहीन गरीब परिवारों को आवासीय भूमि का बंदोबस्ती का पर्चा दिया जा रहा है. सरकारी योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास से लोगों को काफी फायदा मिलेगा. इस मौके पर बरारी विधायक विजय सिंह और एमएलसी अशोक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फूलमाला पहना स्वागत किया.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.