‘मैंने ठीक ने नहीं किया टीम का नेतृत्व’ वेस्टइंडीज के कप्तान ने खुद ली हार की जिम्मेदारी, बताया कहां हो गई चूक

GridArt 20230715 113935282

डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को बुरी तरह से धूल चटा दी। भारत ने एक पारी और 141 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। ये वेस्टइंडीज की भारत के खिलाफ लगातार पांचवी हार थी। टीम जीतना तो दूर भारत को प्रतिस्पर्था भी नहीं दे पाई और शुरुआत से ही बैकफुट पर ही दिखी। इस करारी हार के बाद टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने खुद इसकी जिम्मेदारी ली और ये माना की उन्होंने नेतृत्व ठीक से नहीं किया।

वेस्टइंडीज के कप्तान ने कही ये बात

मैच के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवैट ने कहा कि ‘मैं वास्तव में डोमिनिका की भीड़ को बाहर आने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। पहले दिन यह काफी अच्छा खेल रहा था, हमने बल्ले से खुद को निराश किया। यह ज्यादा नहीं घूम रहा था. मुझे इस बात से निराशा हुई कि मुझे कोई रन नहीं मिला। आगे बढ़कर नेतृत्व करना मेरा काम है।’ पहली पारी में, हमने बहुत सारे विकेट खो दिए, और एक वरिष्ठ व्यक्ति के रूप में मैं नेतृत्व नहीं कर सका।’

अश्विन और जडेजा को खेलना मुश्किल- ब्रेथवैट

कैरैबियाई कप्तान ने आगे भारत की स्पिन जोड़ी के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘ यह कठिन है, उनके पास अच्छे क्षेत्र निर्धारित हैं। आपको बचाव करने और स्कोर करने की कोशिश के बीच सही संतुलन रखना होगा। हम वो शॉट नहीं खेल पाए जो हम लगाना चाहते थे और हमें बल्ले का अधिक इस्तेमाल करना सीखना होगा।’

अथानाजे ने की शानदार बल्लेबाजी

मैच में वेस्टइंडीज के लिए सारी चीजें खराब रही सिर्फ एक चीज उनके पक्ष में गई वो थी युवा बल्लेबाज अथानाजे जिन्होंने अर्धशतक जड़ा और लड़ने का इंटेंट दिखाया। इसे लेकर कप्तान क्रैग ब्रैथवैट ने कहा कि ‘उन्होंने बहुत अच्छी शुरुआत की, जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की उससे पता चला कि उन्हें खेलना पसंद है। उन्होंने गेंद से भी हमारे लिए अच्छा काम किया। उसका भविष्य उज्ज्वल है और उसका दिमाग तेज़ है। वह वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए बहुत कुछ करेंगे।’

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.