‘मैं सिर्फ डांस ही नहीं करता, डेली चुम्मा भी लेता हूं..’ होली में बौराए नीतीश के बवाली विधायक गोपाल मंडल

IMG 1956IMG 1956

होली के त्योहार में अब दो दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में सभी के ऊपर होली की खुमारी चढ़ने लगी है। खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के बवाली विधायक गोपाल मंडल होली में बौरा गए हैं। गोपाल मंडल की कारस्तानियों का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। होली मिलन समारोह के दौरान उन्होंने एक ऐसी बात कह दी जो सार्वजनिक तौर पर नहीं कहा जा सकता है।

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बड़बोले विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल होली के रंग में मदमस्त हो गए हैं। भागलपुर के नवगछिया के एनडीए के होली मिलन समारोह में जहां एक तरफ महिला गायिका के साथ डांस करते और गायिका के गाल पर पैसे चिपकाते नजर आए थे वहीं एक बार फिर उनका दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नवगछिया में होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में अंगिका व भोजपुरी के सुपरस्टार गायक सुनील छैला बिहारी पहुंचे थे। उसी क्रम में उन्होंने मंच पर चढ़कर उन्होंने कई ऐसी बातें कह दी जो शायद उन्हें नहीं कहना चाहिए था। गोपाल मंडल ने कहा कि मैं कलाकार हूं, किसी भी तरह का धुन बजाता है तो मैं अपने आप को रोक नहीं पाता हूं। मैं डांस ही नहीं करता हूं बल्कि डेली चुम्मा भी लेता हूं। मैं नेता ही नहीं अभिनेता भी हूं।

साथ ही उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं विधायक गोपाल मंडल डांस करते हैं, अरे मैं डेली चुम्मा भी लेता हूं। अगर गोपाल मंडल मंच पर डांस ही कर दिया तो वायरल करने की क्या जरूरत है। मुख्यमंत्री को भड़काने वाला काम ना करें। साथ ही उन्होंने ज्ञान बांटते हुए कहा कि संगीत के बिना कोई नहीं रह सकता। अगर बढ़िया धुन बजे तो पागल आदमी भी हंसने लगता है।

उन्होंने कहा कि संगीत से जिसको प्रेम नहीं वह पत्थर है। हम संगीत से प्रेम करते हैं। अगर मैं किसी को चुम्मा ही ले लिया तो क्या हो गया, मैं तो डेली चुम्मा लेता हूं। जिस तरह बच्चों को चुम्मा लिया जाता है वैसे ही लेता हूं। कलाकार को प्रोत्साहित करने का काम करता हूं।

Related Post
Recent Posts
whatsapp