Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दो सौ का पेट्रोल भरवाया..मिल गया एक लाख का गोल्ड, खुशी से हुआ पागल

ByLuv Kush

अक्टूबर 20, 2024
IMG 5730 jpeg

कहते हैं जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है. ऐसा ही कुछ गया के रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ है. शनिवार को गया जिले के रहने वाले भोला कुमार ने पटना से गया जाने के दौरान मसौढ़ी स्थित एक पेट्रोल पंप पर ₹200 का पेट्रोल भरवाया था. पेट्रोल भरवाने के बाद भोला की किस्मत ही चमक गई.

200 रुपये का पेट्रोल भरवाने पर 1 लाख का गोल्ड: दरअसल भोला कुमार ने पेट्रोल पंप से ₹200 का पेट्रोल भरवाया और उनको एक लाख रुपये का गोल्ड का इनाम मिला है. इनाम मिलते ही वह खुशी से फूला नहीं समा रहा है. दरअसल इन दिनों दिवाली को लेकर कंपनियां तरह-तरह के ऑफर दे रही है. कहीं लकी ड्रॉ होता है तो कहीं इनाम दिया जाता है. इसी में भोला का भला हो गया है.

पेट्रोल पंप से भोला को आया था फोन: पटना से गया जाने के दौरान मसौढ़ी स्थित पेट्रोल पंप पर ₹200 का पेट्रोल भरवाने का भोला को इतना बड़ा फायदा होगा, उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि इतनी बड़ी रकम उसे मिलेगी. अचानक पेट्रोल पंप से फोन गया कि आपको एक लाख का इनाम मिला है.

‘मुझे लगा कि साइबर फ्रॉड है’: भोला का कहना है कि जब उसे इनाम के लिए फोन आया तो उसे विश्वास नहीं हुआ. पहले उसे लगा कि साइबर फ्रॉड हो रहा है, लेकिन बाद में जाकर पता किया तो उसे सचमुच को ₹1 लाख का इनाम मिला है. ऐसे में दिवाली के पर्व के समय एक बंपर इनाम मिलते ही वह खुशी से पागल हो उठा है.

“स्कूटी में दो सौ रुपये का पेट्रोल डलवाया था. उसी में मेरा एक लाख का गोल्ड वाउचर निकला है. बहुत अच्छा लग रहा है.”भोला कुमार, गोल्ड विजेता

दिवाली में बंपर गिफ्ट: पेट्रोल पंप के स्टेट हेड ने भोला को एक लाख का चेक देते हुए सम्मानित किया है और बताया जाता है कि पूरे बिहार में मसौढ़ी पेट्रोल पंप पर ही एक लाख का चेक मिला है. हर हफ्ते 15000 रुपए का लोगों को लकी ड्रॉ दिया जा रहा है. इसके अलावा 1 जनवरी से SUV चार पहिया वाहन भी रखा गया है, जिसको लेकर पूरे मसौढ़ी में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग उत्साहित होकर तेल ले रहे हैं.