‘संस्कार और मर्यादा के साथ राजनीति तो कभी की नहीं’, तेजस्वी पर भड़के नीतीश के मंत्री

IMG 9475

जिसमें काफी तीखे शब्दों का भी इस्तेमाल किया जाता है. इस पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता और नीतीश सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने इसको लेकर आरजेडी के संस्कार पर ही सवाल उठा दिए.

तेजस्वी पर भड़के नितिन नवीन: मंत्री नितिन नवीन ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिसके संस्कार और विचार जैसे होते हैं, वह वैसे ही शब्दों का प्रयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि देश में बिहारी अपमानित हो रहे हैं, जबकि सच तो ये है कि आज बिहारी दुनियाभर में गर्व से चलते हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी के पिता के शासनकाल में ही बिहारी अपमानित होते थे.

“जिसके संस्कार और विचार जैसे होंगे, उनके शब्द वैसे ही परिलक्षित होते. शुरू से तो लाठी पिलावन और तेल पिलावन शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कभी संस्कार और मर्यादा के साथ राजनीति तो की नहीं. जहां तक बिहार के लोगों के पूरे देश में अगर अपमानित का काम होता था, तो वह समय उसी कालखंड का था, जब उनके (तेजस्वी) पिता का राज था.”- नितिन नवीन, मंत्री, बीजेपी नेता

पप्पू के बिहार बंद पर क्या बोले मंत्री?: वहीं, बीपीएससी परीक्षा की रद्द करने की मांग को लेकर बिहार बंद बुलाने पर नितिन नवीन ने पप्पू यादव को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव के पास ना कोई एजेंडा है और ना ही कोई मुद्दा है. समझ में नहीं आता कि किस बात के लिए आज बिहार बंद बुलाया है.