NationalTOP NEWSTrending

I.N.D.I.A Alliance के संयोजक बन सकते हैं नीतीश कुमार, कल ऑनलाइन बैठक में हो सकता है ऐलान

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए नीतीश कुमार ने देशभर के विपक्षी दलों को एकजुट किया था। नीतीश कुमार की इस अपील पर 28 दल गठबंधन में शामिल हुए थे। सूत्रों की मानें तो नीतीश के नाम पर लगभग दल एकमत हैं।

इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) की चार बैठकें अभी तक हो चुकी हैं. इन बैठकों में अभी तक सीट शेयरिंग और संयोजक पद को लेकर किसी तरह का निर्णय नहीं लिया गया है. अब अगामी बैठक 3 जनवरी को होने जा रही है. 28 विपक्षी दलों से बना इंडिया गठबंधन के बड़े नेता 3 जनवरी को ऑनलाइन बैठक करेंगे. गठबंधन में नीतीश कुमार को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस समेत कुछ दलों के नेता और नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव रख सकते हैं. नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन के सूत्रधार के तौर पर भी देखा जाता है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए नीतीश कुमार ने देशभर में भ्रमण कर विपक्षी दलों को एकजुट किया था. नीतीश कुमार की इस अपील पर 28 दल गठबंधन में शामिल हुए थे।

जानकारी के मुताबिक,  कांग्रेस ने सभी विपक्षी दलों से नीतीश कुमार के नाम पर सहमति ले ली है. इसमें आरजेडी, समाजवादी पार्टी, एनसीपी, शिवसेना-यूबीटी समेत दक्षिण भारत के कई दलों ने नीतीश कुमार के नाम पर सहमति जताई है. ऑनलाइन होने वाली बैठक में में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे. इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इस बैठक से जुड़ सकते हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी