I.N.D.I.A Alliance के संयोजक बन सकते हैं नीतीश कुमार, कल ऑनलाइन बैठक में हो सकता है ऐलान

IMG 7923 1 jpeg

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए नीतीश कुमार ने देशभर के विपक्षी दलों को एकजुट किया था। नीतीश कुमार की इस अपील पर 28 दल गठबंधन में शामिल हुए थे। सूत्रों की मानें तो नीतीश के नाम पर लगभग दल एकमत हैं।

इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) की चार बैठकें अभी तक हो चुकी हैं. इन बैठकों में अभी तक सीट शेयरिंग और संयोजक पद को लेकर किसी तरह का निर्णय नहीं लिया गया है. अब अगामी बैठक 3 जनवरी को होने जा रही है. 28 विपक्षी दलों से बना इंडिया गठबंधन के बड़े नेता 3 जनवरी को ऑनलाइन बैठक करेंगे. गठबंधन में नीतीश कुमार को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस समेत कुछ दलों के नेता और नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव रख सकते हैं. नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन के सूत्रधार के तौर पर भी देखा जाता है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए नीतीश कुमार ने देशभर में भ्रमण कर विपक्षी दलों को एकजुट किया था. नीतीश कुमार की इस अपील पर 28 दल गठबंधन में शामिल हुए थे।

जानकारी के मुताबिक,  कांग्रेस ने सभी विपक्षी दलों से नीतीश कुमार के नाम पर सहमति ले ली है. इसमें आरजेडी, समाजवादी पार्टी, एनसीपी, शिवसेना-यूबीटी समेत दक्षिण भारत के कई दलों ने नीतीश कुमार के नाम पर सहमति जताई है. ऑनलाइन होने वाली बैठक में में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे. इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इस बैठक से जुड़ सकते हैं।

Recent Posts