I.N.D.I.A. के सीट बंटवारें को लेकर हो रही देरी पर JDU नाराज, बोले नीतीश के करीबी मंत्री … बिहार में पहले RJD और कांग्रेस तय करे अपनी सीट
नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने की चर्चा जोरों पर है। आरजेडी प्रमुख लालू यादव के साथ बिहार कांग्रेस के सुर भी पैरवी कर हैं। तेजस्वी यादव ने भी उन्हें कन्वीनर बनाए जाने के प्रस्ताव का सपोर्ट किया है। वहीं, सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने सलाह दिया है कि यह पद मुंशी का पद हैं और इसे स्वीकार नहीं करना चाहिए। ऐसे में अब सुशील मोदी के इस बयान पर जदयू के मंत्री ने पलटवार किया है।
सीएम नीतीश कुमार के करीबी मंत्री ने सुशील मोदी के बयान का पलटवार करते हए कहा है कि- सुशील मोदी इंडिया गठबंधन को लेकर चिंता ज़ाहिर नहीं करें। उनको भी अच्छी तरह मालूम होगा कि अटल जी के सरकार में जार्ज साहब संयोजक रहे है तो सुशील मोदी जी इस तरह की बात नहीं करें। ये सब फ़ालतू की बात है।
वहीं, इंडी गठबंधन में सीट बंटवारें में हो रही लेट पर संजय झा ने कहा कि- हमलोग भी चाहते हैं कि इसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। लेकिन, अभी तक यह नहीं हुआ यह चिंता का विषय है। अब आशा है की इस पर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा। वहीं, बिहार की सीट फ़ार्मूला को लेकर कहा कि, पहले राजद और कांग्रेस आपस में मिलकर बात करेंगे उसके बाद जेडीयू भी राजद से बात कर लेगा। जेडीयू की जो सीटिंग सीट है वह जेडीयू का है।
उधर, दरभंगा एम्स को लेकर केंद्र सरकार की हरी झंडी मिलने पर कहा कि केंद्र सरकार ने मंज़ूरी दी है कुछ डिजायन में बदलाव ज़रूर किया गया है। लेकिन अब दरभंगा में एम्स बनेगा यह ख़ुशी की बात है। इसकी मांग को हमलोग कई दिन से कर रहे थे अब इसकी मंजूरी मिली है। यह बहुत ही अच्छी बात है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.