दिल्ली में होगी I.N.D.I.A. गठबंधन की अगली बैठक, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताई तारीख

opposition india leaders

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने घोषणा की कि I.N.D.I.A. गठबंधन की चौथी बैठक मंगलवार (19 दिसंबर) को होगी. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद यह इंडिया गठबंधन की पहली बैठक होगी.

कांग्रेस नेता ने रविवार (10 दिसंबर) को पोस्ट किया, “जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया.” पार्टियों के बीच खींचतान के बीच विपक्षी एकता पर संकट के बादल. जयराम रमेश की यह पोस्ट ऐसे वक्त में आई है, जब गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच तनातनी जारी है और विपक्षी एकता पर संकट मंडरा रहा है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को कहा कि विपक्षी इंडिया ब्लॉक की चौथी बैठक मंगलवार 19 दिसंबर 2023 को नई दिल्ली में दोपहर 3 बजे से होगी।

इससे पहले,बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित गठबंधन के शीर्ष नेताओं के निर्णय के बाद बैठक 17 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।

6 दिसंबर को कांग्रेस ने बुलाई बैठक

बता दें कि कांग्रेस ने 6 दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान के चुनाव नतीजे घोषित होने के दिन बैठक बुलाई थी। 3 दिसंबर के विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस पार्टी को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हार का सामना करना पड़ा। अब कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में ही कांग्रेस की सरकार बनी हुई है। वहीं, क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन के रूप में बिहार और झारखंड में भी कांग्रेस की सत्ता है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.