बिहार की 40 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान संपन्न हो गया है। राज्य में एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है। जानिए क्या कहते हैं इंडिया टीवी सीएनएक्स एग्जिट पोल के नतीजे?
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का मतदान खत्म हो चुका है। इसके साथ ही अब कौन पार्टी जीतेगी किसे मिलेगी हार इसका अनुमान और जीत-हार का ये गणित एग्जिट पोल के जरिए सामने आने लगा है। बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से अंतिम चरण में आठ सीटों पर मतदान शनिवार को पूरा हो चुका है और अब चार जून को चुनाव परिणाम सामने आएगा। इससे पहले इंडिया टीवी CNX Exit Poll के नतीजे सामने आ गए हैं। इंडिया टीवी सीएनएक्स EXIT पोल में बिहार में INDI अलायंस को बहुत बड़ा झटका लग रहा है। बिहार में NDA 34-36 सीट जीत सकता है तो वहीं बिहार में INDI अलायंस को 4-6 सीट मिल सकती हैं।
बिहार में सात चरणों के तहत मतदान हुआ। जानें सभी 40 सीटों का एग्जिट पोल, क्या कहते हैं आंकड़ें?
बिहार में सात चरणों के तहत मतदान हुआ। जानें सभी 40 सीटों का एग्जिट पोल, क्या कहते हैं आंकड़ें?