‘माइक लगाकर 2 घंटे गाली देना चाहता हूं’ युवक ने SDM से लगाई गुहार, जानें पूरा मामला

GridArt 20240114 155340471

उत्तरप्रदेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. प्रतापगढ़ के एक निवासी ने ‘दो घंटे’ के लिए एक मीडिया एजेंसी को गालियां देने की अनुमति मांगी है. एक समाचार पत्र में एक लेख के बाद भूमि हड़पने में उसकी संलिप्तता का आरोप लगने के बाद पीड़ित व्यक्ति ने खुद को निर्दोष बताते हुए SDM से यह अनुरोध किया है.

रिपोर्ट के अनुसार सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) को संबोधित पत्र में, खुद को प्रतीक सिन्हा बताने वाले व्यक्ति ने माइक के साथ एक अखबार के कार्यालय के बाहर दो घंटे की अनुमति मांगी है. यह पत्र कथित तौर पर अखबार के एक लेख के बाद सामने आया. जिसमें उन्हें ‘भूमि माफिया’ के रूप में संदर्भित किया गया था और उन्होंने मानहानि नोटिस भेजने के बाद गालियां देने की अपनी उत्सुकता बताई थी.

अखबार ने लिख दिया माफिया

अधिकारियों को लिखे पत्र में व्यक्ति ने उल्लेख किया कि 9 जनवरी को ‘बिना किसी कारण के उसकी जमीन पर बुलडोजर कार्रवाई की गई. पत्र के अनुसार, इसके बाद अखबार ने उन्हें ‘माफिया’ कहा. उन्होंने आरोप लगाया है कि अखबार के इस अंश में सबूतों का अभाव है और इससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है.

पत्र में कहा गया है, ‘उसी (लेख) के विरोध में, मैं 15 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे ब्यूरो प्रमुख और रिपोर्टर को दो घंटे तक गाली देने की अनुमति चाहता हूं.’ अब शख्स का पत्र सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.