‘मैं उनके विश्वास को देखकर हैरान था..’ PM मोदी ने पंत की मां के साथ हुई फोन कॉल का किस्सा किया साझा
टी20 वर्ल्ड कप जीत कर वापस आने के बाद टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बात की थी। इसी बीच उन्होंने ऋषभ पंत से उनके एक्सीडेंट को लेकर बात की। दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ था।
प्रधानमंत्री ने कही ये बात
पंत के एक्सीडेंट को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैंने आप की मां से बात की थी। उन्हें भरोसा था कि आप इस इंजरी से रिकवर होकर वापसी कर पाओगे। मैं उनके विश्वास को देख कर हैरान रह गया था।’ पंत की तारीफ करते हुए PM ने कहा, ‘ आपने अपनी गलती को माना, जो बहुत बड़ी बात है।’
मुझे मैदान में वापस आना था
अपने एक्सीडेंट को लेकर बात करते हुए ऋषभ पंत ने कहा, ‘डेढ़ साल पहले मेरा एक्सीडेंट हुआ था। वो मेरे लिए मुश्किल समय था। आप ने मेरी मां को फोन किया था। उस समय तक मेरे दिमाग में बहुत सी बातें चल रही थी, लेकिन आप के कॉल के बाद मुझे आराम आया था। मैं पिछले डेढ़ साल से सोच रहा था कि मैं एक बार फिर मैदान में वापस आकर पहले से बेहतर करने की कोशिश करनी है।’
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कहा, "…डेढ़ साल पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया था। वो हमारे लिए बहुत मुश्किल समय था… आपने मेरी माँ को फोन किया था। उस समय मेरे दिमाग में बहुत सारी बातें थीं लेकिन जब आपका फोन आया तो मुझे आराम हुआ…… pic.twitter.com/E7fPUOIYin
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
आईपीएल में की थी वापसी
ऋषभ पंत ने इस साल आईपीएल से ही क्रिकेट में वापसी की थी। अपने रिटर्न पर उन्होंने 13 मैचों में 40. 55 की औसत से 446 रन बनाए थे। इसके अलावा वर्ल्ड कप में भी उन्होंने 8 मैचों में 171 रन बनाए थे। उनकी विकेटकीपिंग ने भी सभी को प्रभावित किया था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.