वर्ल्ड कप 2023 का आगाज भारतीय नजरिए से बेहद शानदार हुआ है. ब्लू टीम ने टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला। इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया छह विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजों का जलवा रहा. वहीं जब बल्लेबाजी की बारी आई तो विराट कोहली और केएल राहुल ने आतिशी पारी खेलते हुए टीम इंडिया को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली 116 गेंद में 85 रन बनाने में कामयाब रहे. वहीं राहुल ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 115 गेंद में नाबाद 97 रन का योगदान दिया।
कंगारू टीम के खिलाफ मिली इस रोमांचक जीत के हीरो केएल राहुल रहे। राहुल को उम्दा पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है. मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘हम (राहुल और कोहली) ज्यादा बात नहीं कर रहे थे. मैं बस विकेट पर जमने की कोशिश कर रहा था. ड्रेसिंग रूम में मैं बस नहाकर आया ही था कि तीन विकेट हमारे गिर चुके थे. मैदान में कोहली ने मुझसे कहा सीधे बैट से प्रॉपर शॉट खेलने की जरूरत है. कुछ समय के लिए हमें टेस्ट क्रिकेट जैसी बल्लेबाजी करनी होगी।’
उन्होंने आगे कहा, ‘विकेट से शुरूआती समय में तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी, लेकिन जब एक बार ओस गिरना शुरू हुआ तो बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो गई. हालांकि विकेट पर दोहरा उछाल देखने को मिल रहा था. आखिरी के ओवरों में मैं सोच रहा था कि कैसे मैं अपना शतक पूरा कर सकता हूं. इस बीच मुझे समझ में आया कि अगर मैं एक चौका और एक छक्का लगाने में कामयाब हो जाता हूं तो यह पूरा हो सकता है. लेकिन आखिरी गेंद कुछ ज्यादा ही अच्छे से बल्ले पर आ गई. कोई बात नहीं कभी और शतक पूरा करूंगा अब.’
कैप्टन रोहित शर्मा भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली इस जीत से काफी खुश हैं. उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘वर्ल्ड कप का शुरुआत इस तरह से करना काफी शानदार है. मैच के दौरान हमारा क्षेत्ररक्षण काफी उम्दा रहा. हमारे जब शुरूआती तीन विकेट गिरे तो मैं काफी चिंतित था. लेकिन इसके बाद कोहली और राहुल ने कमाल का खेल दिखाया। आगामी मुकाबलों में हमें अलग-अलग पिचों पर अलग-अलग परिस्थितियों का सामना करना है. ऐसे में हम कुछ अलग प्लेइंग इलेवन के साथ भी मैदान में उतर सकते हैं. फैंस से काफी सहयोग हमें मिला।’
वहीं भारतीय टीम के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद विपक्षी टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘हम करीब 50 रन पीछे रह गए. विकेट स्पिनरों की मददगार थी. इसके अलावा भारत के पास अच्छे गेंदबाज हैं. मुकाबले में हम दो स्पिनरों के साथ उतरे थे. अगर लक्ष्य 250 रन होता तो परिणाम कुछ और ही होता। विराट एक शानदार खिलाड़ी हैं. टॉस के बाद मैंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसका मुझे कोई पछतावा नहीं है.’