मिथिला चित्रकला संस्थान फिर आऊंगी:निर्मला सितारमण

20250202 10175320250202 101753

मधुबनी। मधुबनी पेंटिंग की कलाकार पद्मश्री दुलारी देवी को मंगलवार को फोन कर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं उनकी भेंट की हुई साड़ी पहनकर बजट पेश किया। इस बात पर दुलारी देवी ने कहा कि इस साड़ी पहनकर कर बजट पेश करने से मिथिला धाम धन्य हो गया। इस बार निर्मला सीतारमण ने कहा कि वह एक बार फिर से मिथिला चित्रकला संस्थान आएंगी और आपसे बहुत सारी बातें करूंगी। राज्यसभा सांसद व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने केंद्रीय बजट में बिहार को कई महत्वपूर्ण सौगात देने तथा बजट पेश करने के दौरान मधुबनी पेंटिग युक्त साड़ी पहनकर मिथिला का मान बढ़ाने के लिए उनका आभार जताया। इस दौरान राज्यहित एवं जनहित के कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp