मैं करूंगी… मैं करूंगी… आखिर देवर से शादी के लिए आपस में क्यों भिड़ीं 2 भाभियां?

GridArt 20231021 131350081GridArt 20231021 131350081

बिहार के नालंदा में एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल, जिले के हिलसा कस्बे में देवर से शादी के लिए दो भाभियां आपस में भिड़ गईं। जब बात नहीं बनी, तो दोनों महिलाओं के मायका पक्ष के लोग भी लाठी-डंडा लेकर सड़कों पर उतर गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और लात-घूंसे चले। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिलसा कस्बे के मलामा गांव में उस वक्त हंगामा हो गया, जब अपने देवर से शादी के लिए दो भाभियां आपस में बीच सड़क पर भिड़ गईं। मामले की जानकारी तुरंत दोनों महिलाओं के परिजन को भी हुई। फिर उनके परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और थोड़ी देर बाद ही हंगामा शुरू हो गया।

बताया जा रहा है कि मलामा गांव के रहने वाले महेंद्र पासवान के तीन बेटे हैं, जिनका नाम सुबोध, मैनेजर और हरेंद्र पासवान है। सुबोध और मैनेजर पासवान की शादी हो चुकी है। कुछ महीने पहले मैनेजर पासवान की मौत हो गई है। ऐसे में परिजन चाहते थे कि मैनेजर की विधवा की शादी हरेंद्र से ही करा दी जाए।

उधर, परिजन के फैसले के बारे में जब सुबोध की पत्नी को जानकारी हुई तो उसने भी प्रॉपर्टी की लालच में हरेंद्र से शादी की जिद ठान ली। दो भाभियों के देवर से शादी की जिद थोड़ी देर में जोरदार हंगामे में बदल गई। हंगामे के दौरान दोनों पक्षों के कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है कि विवाद की सूचना पुलिस तक पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने मामला शांत कराया।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले को समझा और आखिरकार अपनी मौजूदगी में हरेंद्र की शादी मैनेजर पासवान की विधवा से करा दी। फिलहाल, देवर के लिए भाभियों की शादी का मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Related Post
whatsapp