शादी तो इहे जीजा से करूंगी… : थाने में साली का हाई वोल्टेज ड्रामा, माजरा जान पुलिस हैरान

GridArt 20231129 184359408

जीजा-साली के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवती ने अपने जीजा पर ही गंभीर आरोप लगा सनसनी फैला दी। युवती ने थाने में अपने जीजा के खिलाफ ही बयान दर्ज करते हुए कहा कि उसके जीजा ने शादी का वादा कर कई बार संबंध बनाए लेकिन जब बात शादी की आई तो मुकर गया।

मामला यूपी के अमरोहा का बताया जा रहा है जहां कोतवाली डिडौली में जीजा-साली के प्रेम प्रसंग को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया। जानकारी मिल रही है कि एक युवक ने प्रेम प्रसंग में आकर अमरोहा क्षेत्र निवासी युवती से शादी रचाई। युवती के मायके वाले नोएडा में किराये के मकान पर रहते हैं। पिछले कुछ महीनों से युवक अपनी पत्नी के साथ ससुराल में जाकर रहने लगा। वह वहां पर मजदूरी करने लगा। ससुराल में रहते-रहते जीजा और साली के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।

वहीं, दोनों के बीच कई बार आपसी संबंध भी बन गए। इस बीच जीजा उससे शादी का भी वादा करता रहा। इसी बीच साली प्रेग्नेंट हो गई। जब साली ने शादी के लिए अधिक दबाव बनाया तो उसने साफ इनकार कर दिया। बाद में वह पत्नी के साथ गांव वापस आ गया। उसके बाद से साली लगातार उससे संपर्क करने का प्रयास करती रही, लेकिन वह उससे दूरी बनाने लगा।

जिसके बाद साली सीधे जीजा के गांव पहुंच गई और उसके घर पर हंगामा किया। जब वहां बात नहीं बनी तो युवती ने डिडौली थाने पहुंच गई और जीजा पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पूरा माजरा समझते ही पुलिस कर्मियों ने आरोपी जीजा और उसके परिजनों को थाने बुलवा लिया। इस दौरान फिर साली ने जीजा से शादी करने की जिद शुरू कर दी। इस पर उसकी बहन से ही तीखी नोक-झोंक शुरू हो गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों को शांत किया। फिर साली को जीजा और उसके परिवार के साथ ही भेज दिया।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.