Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IAS मनीष रंजन से ED ऑफिस में पूछताछ, टेंडर कमीशन घोटाले में जारी किया गया था समन

ByLuv Kush

मई 28, 2024
IMG 1130

आईएएस अधिकारी और ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव मनीष रंजन मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय के हिनू स्थित ऑफिस पहुंचे। ईडी की टीम इनसे ग्रामीण विकास विभाग में हुए टेंडर घोटाला मामले में पूछताछ करेगी और इनका बयान दर्ज करेगी।
मनीष रंजन को इससे पहले 22 मई को समन जारी कर 24 मई को बुलाया गया था, लेकिन वो उस तारीख में उपस्थित नहीं हो सके और ईडी से अगली तारीख मांगी थी। इसके बाद ईडी ने उन्हे फिर से समन जारी कर 28 कई को पूछताछ के लिए बुलाया था।

टेंडर कमीशन घोटाला मामले ईडी अबतक मंत्री आलमगीर आलम, उनके ओएसडी रहे संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में अबतक आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 6 मई को ईडी की टीम ने राँची में संजीव लाल और जहांगीर आलम के आवास पर छापेमारी कर 37 करोड़ रूपये कैश बरामद किये। दो दिनों तक चले इस मामले की छापेमारी में 37 करोड़ रूपये की बरामदगी हुई और विभाग में कमीशनखोरी से जुड़े कई कागजात और पुर्चे भी मिले थे। जिसमें कमीशन का प्रतिशत और कमीशन लेने और देने वालों के नाम और कोड लिखे गये थे। इसी मामले पर आगे की कार्रवाई करते हुए ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया और फिर उनके विभाग में सचिव रहे मनीष रंजन को पूछताछ के लिए समन भेजा। मनीष रंजन अभी भू- राजस्व विभाग में सचिव है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *