UPSC परीक्षा पास कर डेटा एंट्री ऑपरेटर राम्या बनी अधिकारी, 5 बार फेल होकर भी नहीं मानी हार : आईएएस अधिकारी राम्या सीएस ने छठे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की। आईएएस राम्या सीएस ने 2021 में यूपीएससी परीक्षा में एआईआर 46 हासिल की।
राम्या सीएस तमिलनाडु के कोयम्बटूर जिले से ताल्लुक रखती हैं। स्टेट लेवल पर उसने दूसरा रैंक हासिल किया था। उसके पास इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (EEE) में स्नातक की डिग्री है।
उन्होंने कोयंबटूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन किया है। सीखने की इच्छुक राम्या ने इग्नू से एमबीए भी पूरा किया। राम्या ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए 2017 में बेंगलुरु की एक इंस्ट्रूमेंटेशन कंपनी की नौकरी छोड़ने का फैसला किया। राम्या सीएस ने डेटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में भी काम किया और अपनी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए पैसे कमाने के लिए डेटा एंट्री ऑपरेटर का काम किया।