MotivationTOP NEWSTrendingViral News

बिहार के IAS अफसर ने आम लोगों की तरह सरकारी अस्पताल में करवाई पत्नी की डिलीवरी, हो रही वाह-वाही

सरकारी स्कूल हो या अस्पताल, अक्सर अपनी खराब दशा के कारण चर्चा में रहते हैं. बात अगर बिहार की करें तो यहां स्थिति और भी खराब है. अक्सर यहां के अस्पतालों में बवाल की खबरें सामने आती रहती हैं. बहुत से आम इंसान भी इन अस्पतालों में इलाज कराने से कतराते हैं, ऐसे में सरकारी बाबुओं का इन अस्पतालों में इलाज कराना तो एक अफवाह जैसी बात लगती है. लेकिन बिहार के एक DM ने इस अफवाह को सच कर दिया है.

कैमूर जिलाधिकारी (DM) सावन कुमार ने अपने एक अनोखे कदम से लोगों के लिए एक मिसाल पेश की है. उनकी पत्नी ने सदर अस्पताल भभुआ में सिजेरियन डिलीवरी से बेटे को जन्म दिया है. उनकी पत्नी और और बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं. जिलाधिकारी सावन कुमार की पत्नी गर्भवती थीं तभी से वह सदर अस्पताल भभुआ में ही अपनी पत्नी की जांच करा रहे थे. जांच के दौरान ही डॉक्टरों ने ऑपरेशन के द्वारा बच्चे के होने की बात बताई थी.

IMG 20230408 WA0032 1024x576 657a9fdf165b2 jpg

इसके बावजूद जिलाधिकारी सावन कुमार ने बड़े निजी अस्पताल में जाने की जगह आम लोगों की तरह अपनी पत्नी को सदर अस्पताल भभुआ में दाखिल कराया. मंगलवार को यहीं महिला डॉक्टर किरण सिंह के नेतृत्व में डॉक्टर मधु यादव व डॉक्टर अरविंद कुमार ने डीएम की पत्नी बबली आनंद की सर्जरी की. ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा और डीएम की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. इन्हें फिलहाल सदर अस्पताल में ही रखा गया है. बच्चे को एसएनसीयू और मां को आईसीयू में रखा गया है. डॉक्टर ने बताया कि डीएम की पत्नी और उनके बेटे को कुछ दिनों के लिए डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा. जब वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे तब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

अपने इस अनोखे कदम के बारे में जिलाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में डिलीवरी कराना सुखद अनुभव रहा है. राज्य सरकार के द्वारा कैमूर जिला में दो महिला चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है. 10 बेड का आईसीयू बनाया गया है. जो भी व्यक्ति यहां इलाज के लिए आते हैं उनको पूरी सुविधा मिलती है.

 

उन्होंने आगे बताया कि, लोगों हमेशा यही सोचते हैं कि सरकारी अस्पतालों के मुकाबले प्राइवेट अस्पताल में अच्छा इलाज मिलेगा लेकिन हम लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि अब सरकारी अस्पताल में भी बेहतर इलाज मिलेगा, आप एक बार यहां अपना इलाज करा कर देखें. प्राइवेट अस्पतालों के अपेक्षा ज्यादा सुविधा राज्य सरकार यहां उपलब्ध करा रही है.

उन्होंने यह भी कहा कि, हम लोगों ने शुरू से ही प्लान कर लिया था कि हमें सरकारी अस्पताल में ही डिलीवरी करानी है ताकि जिले के लोगों का भी सरकारी अस्पतालों के प्रति विश्वास बढ़े.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी