बिहार में IAS अधिकारियों का तबादला
बिहार : राज्य सरकार ने शनिवार शाम बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किये। 12 जिलों के जिलाधिकारियों समेत 43 आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी की गई है। भोजपुर, शिवहर, जमुई, लखीसराय, रोहतास, अररिया, समस्तीपुर, बेगूसराय, शेखपुरा, किशनगंज, अरवल और मधेपुरा जिले में नये डीएम की तैनाती की गई है।
सामान्य प्रशासन विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार शिक्षा, उद्योग, पंचायती राज समेत कई विभागों के निदेशालयों में 13 नये निदेशक की तैनाती की गई है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे वैभव श्रीवास्तव को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का निदेशक बनाया गया है। इन्हें बिहार संवाद समिति के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। वहीं, मोतिहारी के डीडीसी समीर सौरभ को पटना का डीडीसी बनाया गया है।
पटना के डीडीसी तनय सुल्तानिया को भोजपुर और विवेक रंजन मैत्रेय को शिवहर का डीएम बनाया गया है। गया की नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा जमुई की डीएम बनी हैं। नालंदा की बंदोबस्त पदाधिकारी उदिता सिंह अब रोहतास की जिलाधिकारी होंगी। बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा को समस्तीपुर का डीएम बनाया गया है।
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निदेशक तरनजोत सिंह मधेपुरा और दरभंगा के नगर आयुक्त कुमार गौरव अरवल के डीएम बनाये गए हैं। किशनगंज के डीएम तुषार सिंगला बेगूसराय और बिहार एड्स सोसाइटी के परियोजना निदेशक अनिल कुमार अररिया के डीएम बने हैं। लखीसराय के नये डीएम प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र बनाए गए हैं। राज्य परिवहन आयुक्त विशाल राज को किशनगंज जबकि नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव आरिफ अहसन को शेखपुरा का डीएम बनाया गया है। इससे पहले बिहार प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों का तबादला किया गया। इसके तहत सत्यम सहाय पटना सिटी के एसडीओ बने हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.