बिहार में IAS अफसरों का तबादला, भागलपुर के नए जिला अधिकारी बने नवल किशोर चौधरी, देखें पूरी लिस्ट

GridArt 20240126 193445161GridArt 20240126 193445161

बिहार में जारी राजनीतिक गहमागहमी के बीच नीतीश सरकार ने भारी मैमाने पर आईएएस अफसरों का ट्रांसफऱ किया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर को मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. शीर्षत कपिल अशोक को पटना का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.

अरविंद कुमार चौधरी को ग्रामीण विकास विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को मुजफ्फरपुर डीएम के पद पर पदस्थापित किया गया है.

GridArt 20240126 193211793 scaledGridArt 20240126 193211793 scaled

गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी को भागलपुर डीएम के पद पर पदस्थापित किया गया है .रजनीकांत को लखीसराय डीएम बनाया गया है. मुख्यमंत्री के आप्त सचिव मकसूद आलम को गोपालगंज का DM बनाया गया है.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp