BiharNationalTrendingViral News

बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया, यहाँ देखिये पूरी लिस्ट..

बिहार में नए मुख्य सचिव आईएएस अधिकारी अमृत लाल मीणा बनाए गये हैं। मुख्य सचिव का प्रभार लेने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से औपचारिक मुलाकात की। अब पटना से एक और बड़ी खबर आ रही है। बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। तबादले की अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की है। देखिये पूरी लिस्ट..

आईएएस अधिकारी हरजोत कौर को सरकार ने अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण विभाग के पद पर भेजा है। वही संतोष कुमार मल्ल को अगले आदेश तक प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग के पद पर तैनात किया गया है। प्रेम सिंह मीणा को अगले आदेश तक मगध प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। पंकज कुमार पाल को ऊर्जा विभाग का सचिव बनाया गया है।

लोकेश कुमार सिंह वित्त विभाग के सचिव बनाये गये हैं। कुंदन कुमार प्रबंध निदेशक बिहार औद्योगिक क्षेत्र प्राधिकार के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। वीरेंद्र प्रसाद यादव कृषि विभाग में सचिव बनाए गये हैं। वही निधि पांडे को कला संस्कृति विभाग में सचिव बनाया गया है। संदीप कुमार लघु जल संसाधन विभाग के सचिव, धर्मेंद्र सिंह सहकारिता विभाग में सचिव,गोपाल मीणा के आयुक्त, संजय कुमार सिंह वाणिज्य कर विभाग के सचिव और आशिमा जैन को अगले आदेश तक परिवहन विभाग में सचिव बनाया गया है वही सतीश कुमार वर्मा को विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग में सचिव, सरवानन को मुजफ्फरपुर का आयुक्त बनाया गया है।

NewsDeatils7e7f73a8da724c88a8b0a53f8476e2bb496 jpeg

NewsDeatils2cd93796fe5b4d478e7a33d2b8747ba9497 jpeg

NewsDeatils918c33b5d6c349a2bfe793c238bab8ec498 jpeg

NewsDeatils6fdfc283b1d1441a97622c0d2ad69ce2499 jpeg

NewsDeatils68d38ad0e9b4422b9f5b9cb53f44d5d9500 jpeg


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी