बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया, यहाँ देखिये पूरी लिस्ट..

IAS Transfer

xr:d:DAF8uZSK1I8:4,j:6787343255944450117,t:24021402

बिहार में नए मुख्य सचिव आईएएस अधिकारी अमृत लाल मीणा बनाए गये हैं। मुख्य सचिव का प्रभार लेने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से औपचारिक मुलाकात की। अब पटना से एक और बड़ी खबर आ रही है। बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। तबादले की अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की है। देखिये पूरी लिस्ट..

आईएएस अधिकारी हरजोत कौर को सरकार ने अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण विभाग के पद पर भेजा है। वही संतोष कुमार मल्ल को अगले आदेश तक प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग के पद पर तैनात किया गया है। प्रेम सिंह मीणा को अगले आदेश तक मगध प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। पंकज कुमार पाल को ऊर्जा विभाग का सचिव बनाया गया है।

लोकेश कुमार सिंह वित्त विभाग के सचिव बनाये गये हैं। कुंदन कुमार प्रबंध निदेशक बिहार औद्योगिक क्षेत्र प्राधिकार के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। वीरेंद्र प्रसाद यादव कृषि विभाग में सचिव बनाए गये हैं। वही निधि पांडे को कला संस्कृति विभाग में सचिव बनाया गया है। संदीप कुमार लघु जल संसाधन विभाग के सचिव, धर्मेंद्र सिंह सहकारिता विभाग में सचिव,गोपाल मीणा के आयुक्त, संजय कुमार सिंह वाणिज्य कर विभाग के सचिव और आशिमा जैन को अगले आदेश तक परिवहन विभाग में सचिव बनाया गया है वही सतीश कुमार वर्मा को विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग में सचिव, सरवानन को मुजफ्फरपुर का आयुक्त बनाया गया है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Related Post
Recent Posts