Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट

ByLuv Kush

अप्रैल 28, 2025
IMG 3825

पटना — बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। आइए जानते हैं किस अधिकारी को मिला नया दायित्व:

प्रमुख तबादले और नए दायित्व:

  • चैतन्य प्रसाद (1990 बैच)
    वर्तमान में सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्य जांच आयुक्त हैं। उन्हें अध्यक्ष-सह-राजस्व पर्षद, बिहार, पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • डॉ. बी. राजेन्द्रर (1995 बैच)
    सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव को अब महानिदेशक, बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे जन शिकायत निवारण, प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी और खेल विभाग के भी अपर मुख्य सचिव बने रहेंगे।
  • एच.आर. श्रीनिवास (1996 बैच)
    पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव बनाए गए हैं।
  • पंकज कुमार (1997 बैच)
    वर्तमान में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव हैं। अब वे खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव और बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
  • अजय यादव (2005 बैच)
    शिक्षा विभाग के सचिव का पद छोड़कर उन्हें मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग का सचिव बनाया गया है। वे शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा निदेशक, पाठ्य पुस्तक निगम और बिवरेजेज कॉरपोरेशन के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।
  • दिवेश सेहरा (2005 बैच)
    अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग से हटाकर उन्हें खान एवं भू-तत्व विभाग का सचिव सह खान आयुक्त बनाया गया है। वे खनिज विकास निगम लिमिटेड और राज्य खनन निगम लिमिटेड के भी प्रबंध निदेशक रहेंगे। साथ ही पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिए गए हैं।
  • संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी (2006 बैच)
    लघु जल संसाधन विभाग से स्थानांतरित होकर अब परिवहन विभाग के सचिव बने हैं। पथ निर्माण विभाग में सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे।
  • मनोज कुमार (2007 बैच)
    पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से स्थानांतरित होकर अब पंचायती राज विभाग के सचिव बनाए गए हैं।
  • रचना पाटिल (2010 बैच)
    सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष सचिव और संग्रहालय निदेशक के अतिरिक्त प्रभार के साथ अब उन्हें बिपार्ड की अपर महानिदेशक की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

NewsDeatils85cd600e5c9144a0b74e192ada968455323

 

 

NewsDeatilscaaf3808999a40f4a7b85f97bc235b98324NewsDeatils1d5eed03669d45a6bde71df37e0e7584326NewsDeatils9645e08f806b4908a5243eb92ed73262327NewsDeatils0f4c1fec79534a18b2362c7965aa5062328

 

NewsDeatils93fcdb013fe44576ad4b1d8ba629d7bf329

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *