बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिये पूरी लिस्ट…

IMG 0910IMG 0910

पटना से बड़ी खबर आ रही है जहां बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे अजय यादव को शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है । यह अगले आदेश तक उच्च शिक्षा के निदेशक के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार को मुंगेर प्रमंडल के कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर को बिहार शहरी आधारभूत संरचना निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा के निदेशक उदयन मिश्रा को स्थानांतरित कर पर्यटन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। यह अगले आदेश तक पर्यटन निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

जमुई के बंदोबस्त पदाधिकारी पवन कुमार सिंहा को जल संसाधन विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। नियोजन एवं प्रशिक्षण के निदेशक श्याम बिहारी मीणा को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग में निदेशक बनाया गया है। पूर्णिया के बंदोबस्त पदाधिकारी राजेश कुमार को संसदीय कार्य विभाग में अपर सचिव बनाया गया है। विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा में अपर सचिव अहमद महमूद को निदेशक तकनीकी शिक्षा के अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।

बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको), पटना के प्रबंध निदेशक 2017 बैच के आईएएस योगेश कुमार सागर को नि:शक्तता समाज कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है। वही समाज कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी उन्हें दिया गया है। 2017 बैच के आईएएस अभय झा प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाश निगम लिमिटेड, पटना को ग्रामीण कार्य विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है।

 

NewsDeatilsc801fc06397040f5af4ab04b4f213f7040NewsDeatilsc801fc06397040f5af4ab04b4f213f7040

 

 

whatsapp