Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IAS प्रत्यय अमृत बने बिहार के गृह सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

GridArt 20240320 170008661

पटना: इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि गृह विभाग के नए अपर मुख्य सचिव IAS प्रत्यय अमृत बनाये गये हैं। निर्वाचन आयोग ने उन्हें गृह सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है।

1000329657

गौरतलब है कि IAS प्रत्यय अमृत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी हैं। इससे पहले इलेक्शन कमीशन ने 6 राज्यों के गृह सचिव को हटा दिया था, जिसमें बिहार के गृह सचिव को हटाया गया था। निर्वाचन आयोग ने बिहार के गृह सचिव एस. सिद्धार्थ को हटा दिया था, जिसके बाद अब तेजतर्रार ऑफिसर प्रत्यय अमृत को गृह सचिव बनाया गया है।