ICC ने बदला क्रिकेट का यह नियम; अब गेंदबाजी करनेवाली टीम भी आएगी टाइम आउट के दायरे में

ICC International cricket council

ICC ने क्रिकेट में बल्लेबाजी करनेवाली टीम के साथ अब गेंदबाजी करनेवाली टीम को भी टाइम आउट के दायरे में ला दिया गया है। जिस तरह बल्लेबाज के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज को तीन मिनट में पिच पर आना होता है। उसी तरह अब गेंदबाजी करनेवाली टीम को दो ओवरों के बीच लगनेवाले समय का निर्धारण कर दिया गया है। ICC के नए नियमों के अनुसार अब दो ओवरों के बीच समय का अंतराल साठ सेकेंड से ज्यादा नहीं होगा। मैच में तीन बार ऐसा होता है तो बल्लेबाजी करनेवाली टीम के खाते में पांच रन अतिरिक्त जोड़ दिए जाएंगे। यह नया नियम फिलहाल पुरूष वनडे और टी-20 मैचों में ही लागू होगा।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.