भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन और पाकिस्तान के खिलाफ 86 रन बनाकर उन्होंने शानदार लय में वापसी की। भारतीय कप्तान को इसका बंपर फायदा भी हुआ है। बुधवार 18 अक्टूबर को आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में हिटमैन को बड़ा फायदा हुआ है। जहां पिछले हफ्ते तक भारतीय कप्तान टॉप 10 से भी बाहर थे। वहीं अब उन्होंने पांच स्थान की छलांग लगा ली है।
रोहित शर्मा की लंबी छलांग
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अब वर्ल्ड कप के बीच आईसीसी ने खुशखबरी दी है। उनकी पिछली दो पारियों से उनको बंपर फायदा हुआ और वह 11वें से छठे स्थान पर आ गए हैं। इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले डेविड मलान 711 पॉइंट्स के साथ 8वें स्थान पर हैं। वहीं मॉडर्न मास्टर विराट कोहली के भी इतने अंक हैं और वह 9वें स्थान पर हैं। इस लिस्ट में बाबर आजम टॉप पर बरकरार हैं 836 पॉइंट्स के साथ तो शुभमन गिल 818 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
ट्रेंट बोल्ट ने हेजलवुड को दी टक्कर
प्रोफेशनल क्रिकेट से लंबे समय तक बाहर रहे ट्रेंट बोल्ट ने वनडे वर्ल्ड कप में वापसी की और कमाल का प्रदर्शन अभी तक किया है। इसका उनको ताजा रैंकिंग में फायदा हुआ। उन्होंने टॉप पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के पेसर जोश हेजलवुड को टक्कर दे दी है। कंगारू गेंदबाज के 660 पॉइंट्स हैं तो बोल्ट अब 659 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। भारत के युवा स्टार मोहम्मद सिराज 656 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं। टॉप 10 में भारत के कुलदीप यादव आठवें स्थान पर मौजूद हैं। जसप्रीत बुमराह और कगिसो रबाडा संयुक्त रूप से 14वें स्थान पर आ गए हैं।
क्या है ऑलराउंडर्स की रैंकिंग का हाल?
ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शाकिब अल हसन टॉप पर मौजूद हैं। अगर भारतीयों की बात करें तो भारत के उपकप्तान हार्दिक पांड्या नौवें स्थान पर बने हैं। सबसे बड़ा बदलाव यह है कि ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल जो इस वक्त गेंदबाजी से भी कमाल कर रहे हैं वह तीन स्थान के फायदे के साथ आठवें स्थान पर आ गए हैं। भारत के रवींद्र जडेजा इस लिस्ट में 19वें स्थान पर हैं।