ICC Ranking: फरवरी में भी तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम बनी थी भारत! फिर ICC ने पलट दी बाजी

GridArt 20230923 105512647

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बीती शुक्रवार को खेला गया। इस मुकाबले को भारत ने आसानी के साथ अपनी झोली में डाल लिया। इस मैच को जीतने के साथ ही भारत ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारत ने पाकिस्तान को नंबर दो पर धकेलते हुए खुद वनडे में नंबर वन पर विराजमान हो गया है। इसके साथ ही भारत अब तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बन चुका है, लेकिन क्या आपको पता है कि भारत इससे पहले भी नंबर वन टीम बन चुकी थी, लेकिन ICC ने भारत के साथ धोखा कर दिया था।

अफ्रीका 2012 में बनी थी नंबर वन टीम

आपको बता दें कि यह कोई पहला अवसर नहीं है, जब भारत क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन आया है। भारत इससे पहले भी तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बन चुका है। ऐसे में इस मुकाम को दो बार पाने वाले भारत विश्व का पहला देश बन गया है। अभी तक कोई भी देश तीनों फॉर्मेट में दो बार नंबर वन नहीं बना है। वहीं, भारत के अलावा सिर्फ साउथ अफ्रीका ही ऐसा देश है, जो तीनों फॉर्मेट में एक साथ नंबर वन आ चुका है। अफ्रीका साल 2012 में ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बना था। अफ्रीका टी20 और वनडे में पहले से ही नंबर वन पर था, इस कड़ी में उन्होंने टेस्ट मैच भी जीता और तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बन गया।

जानें इससे पहले भारत कब बना था नंबर वन

बता दें कि आज से पहले भारतीय टीम इसी साल के फरवरी महीने में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनी थी। इस दौरान भारत वनडे और टी20 में पहले से नंबर वन पर था, फिर भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया। इसके बाद आईसीसी ने रैंकिंग जारी करते हुए भारत को टेस्ट में भी नंबर टीम घोषित कर दिया था। इसके साथ ही भारत तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम बन गई थी। भारतीय फैंस टीम की कामयाबी की खुशी मना ही रहे थे कि आईसीसी ने भारत को धोखा दे दिया। आईसीसी ने दोबारा टेस्ट की रैंकिंग जारी की और भारत को नंबर वन से नंबर दो पर भेज दिया। आईसीसी ने सफाई देते हुए कहा कि कुछ टेक्निकल ग्लिच के कारण भारत को टेस्ट में नंबर वन पर दिखाया गया, जबकि अभी भी ऑस्ट्रेलिया ही नंबर वन टीम है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.