ICC Rankings: पाकिस्तान को पछाड़कर नंबर 2 पर पहुंची टीम इंडिया, टॉप पर आने के लिए करना होगा ये काम
कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए सुपर 4 के पांचवे मैच में पाकिस्तान को श्रीलंका के हाथों रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस शिकस्त से बाबर आजम की टीम का एशिया कप फाइनल खेलने का सपना तो टूटा ही साथ ही उन्हें आईसीसी रैंकिंग में भी बड़ा नुकसान हुआ है।
नंबर 1 वनडे टीम के रुप में एशिया कप का सफर शुरू करने वाली पाकिस्तान का प्रदर्शन टूर्नामेंट में निराशाजनक रहा। टीम ने पहले अपना नंबर 1 का ताज गंवाया वहीं अब वह नंबर 2 से भी 3 पर खिसक गई है। आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाला पाकिस्तान अब 3102 अंक और 115 रेटिंग के साथ दो स्थान नीचे गिरकर तीसरे नंबर पर आ गया है।
नंबर 2 पर पहुंची भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया 118 रेटिंग और 3061 अंकों के साथ नंबर 1 पर मौजूद हैा। श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की हार से भी भारत को रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचने में मदद मिली है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने कुल 4516 अंक और 116 रेटिंग अर्जित की है जो उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वियों से एक अधिक है।
भारत के पास नंबर 1 बनने का मौका
पाकिस्तान की हार के बाद नंबर 2 पर पहुंची भारतीय टीम के पास एशिया कप की समाप्ति तक नंबर 1 का ताज पहनने का मौका है। दरअसल भारत टॉप पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया से केवल 2 रेटिंग पीछे हैं। ऐसे में अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 मैच और फाइनल मैच जीत जाती है तो नंबर 1 बन जाएगी। हालांकि सिर्फ भारत के जीतने से काम नहीं चलेगा। टीम को ये उम्मीद करनी होगी की ऑस्ट्रेलिया भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के अपने दोनों मैच हार जाए।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.