Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ICC World Cup 2023: बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, 8357 रन बनाने वाला बल्लेबाज बाहर

BySumit ZaaDav

सितम्बर 27, 2023
GridArt 20230927 092917174

श्रीलंका के बाद मंगलवार को बांग्लादेश ने भी टीम का ऐलान कर दिया। खास बात यह है कि बांग्लादेश की टीम में इतिहास का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शामिल नहीं होगा। पीठ की चोट के कारण तमीम इकबाल को 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, तमीम ने कुछ दिन पहले सिलेक्टर्स को चोट के बारे में बता दिया था। ऐसे में उन्हें बाहर कर दिया गया। तमीम ने 2007 में वनडे डेब्यू किया था। वे अब तक 243 वनडे मैचों में 8357 रन बना चुके हैं। हालांकि दिन में खबर आई थी कि तमीम केवल 5 मैच खेलने को ही राजी हैं, लेकिन अब वे पूरी तरह वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं।

चोट से जूझ रहे हैं तमीम इकबाल

बीसीबी के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने कहा- तमीम इकबाल लंबे समय से चोट के कारण परेशान हैं। वह न्यूजीलैंड सीरीज के लिए लौटे थे। पहले मैच के बाद उन्हें दिक्कत हुई। हमने तमीम के साथ इस पर चर्चा की। हालांकि हम आपको नहीं बता सकते कि हमने क्या बात की।

तमीम ने 23 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 44 रन बनाए। उन्होंने इससे पहले जुलाई में एक ही दिन के अंदर संन्यास लेने का फैसला पलट दिया था। इसके बाद वे चोट के चलते आगे के मैचों से बाहर हो गए। उन्हें एशिया कप से भी बाहर होना पड़ा। विश्व कप टीम से बाहर किए जाने से बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि तमीम ने अपना आखिरी वनडे खेल लिया है।

शाकिब अल हसन कप्तान

बांग्लादेश टीम में शाकिब अल हसन कप्तान होंगे। लिटन दास उप कप्तान के तौर पर टीम के साथ रहेंगे। नजमुल हुसैन शान्तो नंबर 3 पर होंगे। शाकिब, तौहीद हृदॉय और मुश्फिकुर रहीम मध्य क्रम में शामिल हैं। जबकि महमुदुल्लाह और महेदी हसन मध्य से निचले क्रम में होंगे। बॉलिंग अटैक में तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान और तंजीम हसन शामिल हैं।

बांग्लादेश की विश्व कप टीम:

शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (उप-कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन , तंजीद हसन, तंजीम हसन, महमुदुल्लाह

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *