भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप की अभी शुरुआत भी नहीं हुई है लेकिन इसे लेकर भविष्यवाणी का दौर जारी है। इसी कड़ी में वैज्ञानिक ज्योतिषी ग्रीनस्टोन लोबो ने भविष्यवाणी की है कि वर्ष 1987 में जन्मा एक कप्तान भारत में आगामी पुरुष वनडे विश्व कप जीतेगा।
2011, 2015 और 2019 क्रिकेट विश्व कप के विजेताओं की सटीक भविष्यवाणी करने वाले लोबो इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि हाल ही में प्रमुख खेल आयोजनों में 1986 में पैदा हुए खिलाड़ियों/कप्तानों की जगह 1987 में पैदा हुए खिलाड़ियों ने ले ली है।
लोबो ने समझाई अपनी थ्योरी
टाइम्सऑफइंडिया.कॉम पर एक वीडियो में, ज्योतिषी ने बताया कि राफेल नडाल को पीछे छोड़ने वाले टेनिस सुपरस्टार नोवाक जोकोविच का जन्म 1987 में हुआ था, जबकि नडाल का जन्म 1986 में हुआ था। इसके अलावा, 2018 फीफा विश्व कप फ्रांस ने जीता था जब ह्यूगो लोरिस ( 1986 जन्म) कप्तान थे। हाल ही में 2022 का फुटबॉल विश्व कप लियोनेल मेस्सी (1987 में जन्मे) के नेतृत्व में अर्जेंटीना ने जीता था।
कौन सी टीम जीतेगी 2023 का विश्वकप?
क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करते हुए, लोबो ने बताया कि जब इंग्लैंड ने 2019 में विश्व कप जीता था तब इयोन मोर्गन (1986 में जन्मे) कप्तान थे। उन्होंने तब भविष्यवाणी की थी कि वर्ष 1987 में पैदा हुआ कोई कप्तान 2023 क्रिकेट विश्व कप जीतेगा।
उन्होंने कहा कि “शाकिब अल हसन का जन्म 1987 में हुआ था, लेकिन बांग्लादेश इतना अच्छा नहीं है। तो 1987 में पैदा हुए एकमात्र अन्य कप्तान हमारे अपने रोहित शर्मा हैं। वह विश्व कप जीतेगा।” अगर लोबो की भविष्यवाणी सही निकली तो भारत आईसीसी ट्रॉफी का 10 सालों का सूखा खत्म कर देगी।
शानदार लय में भारत
भारत को इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ विश्व कप जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है। मेन इन ब्लू के पास भी लय भी है क्योंकि वे एशिया कप जीत और पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला जीत कर आ रहे हैं।