सीआईएससीई ने की आधिकारिक घोषणा, वेबसाइट और डिजिलॉकर पर होंगे उपलब्ध
पटना। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड द्वारा आयोजित ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) परीक्षाओं के नतीजे आज सुबह 11 बजे जारी किए जाएंगे। इसकी जानकारी बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जोसेफ इमैनुएल ने मंगलवार को दी।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपने नतीजे CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या बोर्ड के करियर पोर्टल पर देख सकते हैं। इसके अलावा, DigiLocker के माध्यम से भी मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड किए जा सकते हैं।
ऐसे देखें परिणाम:
- वेबसाइट पर जाएं: www.cisce.org
- ‘Results’ सेक्शन पर क्लिक करें
- UID और इंडेक्स नंबर दर्ज करें
- कैप्चा भरकर सबमिट करें
- स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा, डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं
सीआईएससीई ने छात्रों से कहा है कि वे रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक स्रोतों का ही इस्तेमाल करें।