175 में से 74 स्कूलों में तैयार हो पाई आईसीटी लैब
पटना राज्य के सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक सरकारी स्कूलों में आईसीटी लैब का निर्माण किया जाना है। प्रथम चरण में पटना जिले में कुल 175 स्कूलों में आइ सीटी लैब का निर्माण किया जाना है। लेकिन अब तक मात्र 74 स्कूलों में आई सीटी लब स्थापित हो पाई है। हालांकि जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा 15 नवंबर तक का टारगेट सभी एजेंसी को दिया गया है। स्कूली बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा देने तथा उन्हें पढ़ाई में इसकी उपयोगिता के महत्व को समझाने के लिए आइ सीटी लैब तैयार किया जा रहा है। शिक्षा विभाग की ओर से लैब निर्माण की जिम्मेदारी प्राइवेट एजेंसी को दी गयी है। पूरा कराने का निर्देश है।