इजरायली सेना ने हमास आतंकियों के पास से विस्फोटक हथियारों का वो जखीरा बरामद किया है, जिससे 7 अक्टूबर को तबाही मचाई गई थी। इजरायली सेना हमास आतंकियों के पास इन हथियारों को देखकर दंग रह गई। एक वीडियो फुटेज के जरिये इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आइडीएफ) ने हमास आतंकियों के पास से बरामद इन हथियारों को दिखाया है। इसमें 1,493 हथगोले और विस्फोटक, 760 आरपीजी, 427 विस्फोटक बेल्ट, 375 आग्नेयास्त्र, 106 रॉकेट और मिसाइलें शामिल हैं। यही वह हथियार हैं, जिनका इस्तेमाल आतंकियों ने 7 अक्टूबर को 1,400 से अधिक इज़रायली नागरिकों के नरसंहार के लिए किया था। उनमें से कुछ हथियार यहां बच गए थे, जिसे अब इजरायली सेना ने बरामद किया है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इसमें रॉकेट, मिसाइलें, ग्रेनेड, मोर्टार, हथगोले, राइफलें व बंदूकें, विस्फोटक, आग्नेयास्त्र जैसे हथियार शामिल हैं। इनका उपयोग आतंकियों ने निर्दोष इजरायलियों की हत्या के लिए किया था। हमास आतंकियों ने इजरायल पर एक साथ 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे थे। इससे इजरायल का ड्रोम सिस्टम भी फेल हो गया था। इजरायल का ड्रोम सिस्टम ऐसे रॉकेटों और मिसाइलों से देश की रक्षा करने के लिए है। मगर एक साथ इतने अधिक संख्या में रॉकेट दागे जाने से इजरायली ड्रोम ने लक्ष्य को पहचानने और भेदने में काफी देर लगा दी। इतने में हमास आतंकियों ने सैकड़ों इजरायलियों को मौत के घाट उतार दिया और सड़क पर भी तांडव करने लगे।
हमास ने ऐसे मचाई थी तबाही
हमास आतंकियों ने हवाई हमले के साथ ही साथ गाजा बॉर्डर को क्रॉस करके जबरन इजरायली क्षेत्र में घुस गए थे और सैकड़ों इजरायलियों को बंधक बना लिया था। महिलाओं और युवतियों को बंधक बनाकर उन्हें निर्वस्त्र सड़कों पर घुमाया। बलात्कार और अत्याचार किया। अपनी हवस मिटाने के बाद महिलाओं और युवतियों की हत्या कर दी। काफी संख्या में बच्चों को भी अपहरण के बाद हमास आतंकियों ने मार डाला था। हमास के पास से बरामद हथियार और विस्फोटकों का जखीरा उसके आतंकी इरादों की तस्दीक करता है।